थम प्री- बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले में शिक्षा की हकीकत सामने अा गई है। दसवीं के 10 हजार विद्यार्थियों में से आधे फेल हो गए हैं। पांच ब्लॉकों के परिणामों में मंदसौर 53.40 फीसदी के साथ चौथे नंबर पर जबकि 59.10 फीसदी अंकों के साथ सीतामऊ ब्लॉक का परिणाम सबसे कुछ बेहतर रहा है। जिले में सबसे फिसड्डी गरोठ ब्लॉक का परिणाम 52.30 फीसदी रहा। कारण शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीनता और कलेक्टर सहित उच्च अधिकारियों की मॉनिटरिंग नहीं होना सामने अाया है।
जिले में कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के तहत जनवरी में प्री-बोर्ड परीक्षाएं हुई थीं। इनके परिणामों में 12वीं का रिजल्ट संताेषजनक रहा लेकिन 10वीं के परिणाम ने गुणवत्ता की पोल खोल दी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10वीं में 10034 में से 9784 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 5424 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और 4360 विद्यार्थी फेल हो गए। परिणामों से लगता है कि शासन-प्रशासन के निर्देशों काे शिक्षा विभाग गंभीरता से नहीं ले रहा है। वहीं कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों की मॉनिटरिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर शिक्षा जैसे मसलों पर अधिकारियों का ध्यान क्यों नहीं है।
विद्यार्थियों को ऐसे मिली ब्लॉकवार ग्रेड, गरोठ ब्लॉक सबसे फिसड्डी
ब्लाॅक का नाम ए प्लस ए बी सी डी ई-वन ई-टू
भानपुरा 15 46 155 318 169 472 22
गरोठ 28 68 274 525 210 834 171
मल्हारगढ़ 19 101 236 314 172 560 111
मंदसौर 34 119 455 591 279 1142 148
सीतामऊ 33 78 289 567 329 721 176
नतीजे प्रतिशत में
वार्षिक परीक्षा में सुधर जाएगा परीक्षा परिणाम
तैयारी : ज्ञानपुंज टीम स्कूलों में जाकर बच्चों को अभिप्रेरित कर रही है- प्राचार्य परमार
उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य पृथ्वीराज परमार ने बताया 10वीं की बोर्ड परीक्षा होती है। वार्षिक परीक्षा में बेस्ट फाइव पद्धति में एक विषय में फेल होने पर भी उक्त छात्र उत्तीर्ण माना जाता है। विद्यार्थी बाकी परीक्षा भी यही सोचकर देते हैं और एक विषय को छोड़ देते हैं। यहां पूरक नहीं मिलने से वे अनुत्तीर्ण माने जाते हैं। इस साल जिले के सरकारी स्कूलों में 50 फीसदी अतिथि शिक्षकों की कम भर्ती होना भी परिणाम बिगड़ने का एक कारण है। बेस्ट फाइव नहीं होता तो बच्चे अच्छी मेहनत करते। नगरीय क्षेत्रों की बजाय ग्रामीण क्षेत्रों में अतिथि शिक्षकों की कमी है, जहां शिक्षा विभाग की ज्ञानपुंज टीम स्कूलों में जाकर बच्चों की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें अभिप्रेरित कर रही है।
ब्लॉकवार नतीजे
ब्लॉक नतीजे
सीतामऊ 59.10
भानपुरा 58.73
मल्हारगढ़ 55.65
मंदसौर 53.40
गरोठ 52.30
दसवीं के 10 हजार विद्यार्थियों में से आधे फेल, मंदसौर ब्लॉक चौथे नंबर पर रहा
• DHARMENDRA SINGH RANERA